कांग्रेस विधानसभा में जीत का परचम तो लहरा चुकी है। और अब देखना यह बाकी रहा है की कांग्रेस आलाकमान किस पर अपना विश्वास जताती है। या फिर इसमें होने वाला होना है कोई बड़ा ट्विस्ट। यह तो समय के साथ की कर्नाटक की जनता को मालूम चलेगा को कौन कर्नाटक की गद्दी पर आएगा मुख्यमंत्री बनकर।
कर्नाटक की जंग तो कांग्रेस ने जीत ली, मगर कांग्रेस के भीतर अब नया सवाल ये उठा है कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा।
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली आए हैं और उधर बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में तय किया जाएगा कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा?