Share this
गैरसैंण को मिल रही अमूल्य सौगातसिर्फ इलाज नहीं, उम्मीद लेकर आ रहा है 11 अक्टूबर – गैरसैंण में जन-जन तक पहुंचेगी सेवा की लहर
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण, जो सालो से पर्वतीय हक और संतुलित विकास की प्रतीक रही है, अब एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रही है।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ विश्वविद्यालय / मेडिकल कॉलेज और उसके अंतर्गत संचालित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा — सरकार के सहयोगी संस्थान के रूप में — गैरसैंण में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस सेवा यज्ञ का श्रेय जाता है श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन व विश्वविद्यालय अस्पताल के अध्यक्ष, परम पूज्य श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज जी को, जिनके कुशल मार्गदर्शन, संकल्प और समाजसेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को संभव बनाया।
*सेवा ही जीवन है – यह भावना है श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज जी की*
परम पूज्य महंत देवेंद्र दास जी महाराज जी न केवल एक आध्यात्मिक गुरु हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचितों और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक सेवा पहुँचाने वाले महान प्रेरक हैं। उनकी सोच आधुनिक और हृदय जनकल्याण से ओतप्रोत है।
उनकी अगुवाई में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि एक जन-सेवा आंदोलन बन चुका है, जो अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जैसे दुर्गम क्षेत्र तक अपनी सेवा पहुंचा रहा है।
*विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी परामर्श*
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के अनुभवी वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और परीक्षण किए जाएंगे, जिसमें शामिल हैं:
कैंसर विशेषज्ञ
हृदय रोग विशेषज्ञ
न्यूरोलॉजिस्ट
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
मनोरोग विशेषज्ञ
त्वचा, दंत, नेत्र, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ
शिशु रोग विशेषज्ञ
फिजीशियन व फिजियोथेरेपिस्ट
* *निःशुल्क जांच व दवा वितरण*
• ईसीजी
• ब्लड शुगर
• ब्लड प्रेशर
• आवश्यक दवाओं का वितरण — पूरी तरह निःशुल्क
शिविर से गैरसैंण व आस-पास के क्षेत्रों – मेहलचौरी, मैठान, पंचाली, भराड़ीसैंण, दिवाली खाल, मलई, जंगलचट्टी, नागचुलाखाल, पांडवखाल (कुमाऊं) आदि आदि – की आम जनता को विशेष लाभ मिलेगा।
इस मौके पर चमोली के डीएम डॉ. संदीप तिवारी, इस शिविर का उद्घाटन करेंगे
*गैरसैंण में स्वास्थ्य क्रांति की ओर बढ़ता कदम, अपने आप में महत्वपूर्ण* धन्यवाद श्री महाराज जी आपका
*जहां स्वास्थ्य सेवाएं आज भी कई पर्वतीय गाँवों से कोसों दूर हैं, वहीं श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज जी की पहल ने इस सोच को तोड़ते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छा शक्ति हो, तो सेवा हर दरवाज़े तक पहुँचाई जा सकती है*।