Share this
अनिल बलूनी के प्रयासों से चमोली जिले में विकास की दो नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
गढ़वाल सांसद भी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी के प्रयासों से चमोली जिले को दोहरी सौग़ात मिली है।
चमोली के देवाल क्षेत्र के सैन्य ग्राम सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु लंबे समय से स्थानीय नागरिक प्रयासरत थे। सांसद बलूनी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया और हाल ही में संपन्न हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में इस केंद्रीय विद्यालय को मंज़ूरी प्रदान की है, सवाड़ गाँव के नागरिकों ने इस उपलब्धि पर सांसद जी का आभार प्रकट किया है। सवाड़ केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु निरंतर प्रयास करने वाले आलम सिंह जी ने कहा कि सांसद जी ने हमारे वीर शहीदों का सम्मान किया है।
साथ ही सांसद बलूनी ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख भाई मांडविया से ज्योतिर्मठ में मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु निवेदन किया था, जिसकी सैद्धांतिक एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और पाँच करोड़ की राशि की प्रथम किस्त जल्द ही निर्माण हेतु जारी होगी।
इन दोनों मांगों के पूरा होने पर स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया है और कहा कि सवाड़ में लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने की माँग की जा रही थी। प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्वयुद्ध, भारत पाक व भारत चीन युद्ध से लेकर देश के सभी महत्वपूर्ण ऑपरेशंस में इस गाँव के जांबाजों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन सैनिकों के सम्मान में उनके गाँव को केंद्रीय विद्यालय देने का प्रस्ताव है समय समय पर चर्चा में आता रहा है। अब उनकी माँग माने जाने से शहीदों का भी सम्मान हुआ है और स्थानीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा क़दम माना जा रहा है।