UP BEd Exam 2023: उत्तर प्रदेश राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, योगी सरकार ने आगामी BEd परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, नकल मुक्त और संगठित तरीके से आयोजित की जाएगी.
यूपी बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद अब संयुक्त BEd परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में इस बार यूपी बीएड परीक्षा cctv की निगरानी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस वर्ष बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी परीक्षा का आयोजन कर रही है.
परीक्षा पर cctv की मदद से लाइव निगरानी रखी जाएगी. बयान में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी ने दोनों शिफ्ट में सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक्स और चेहरा पहचान प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाएं की हैं.
जिला प्रशासन के सहयोग से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र प्रतिनिधि और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगा. बता दें कि 15 जून को BEd 2023 परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी. इसमें लगभग 4.73 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे.
योगी सरकार के निर्देशों को लागू करने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के समक्ष परीक्षा की सत्यनिष्ठा, सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया. प्रेजेंटेशन के अनुसार, प्रदेश भर के सभी केंद्रों में लाइव cctv सर्विलांस की व्यवस्था की गई है, जिसे 12 जून तक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कर दिया जाएगा.